Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Dec, 2025 05:47 PM

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने रविवार को कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) जिस तरह से बेटे और बेटियों के बीच भेदभाव करते हैं, उससे प्रतीत होता है कि वह...
Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने रविवार को कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) जिस तरह से बेटे और बेटियों के बीच भेदभाव करते हैं, उससे प्रतीत होता है कि वह पितृसत्तात्मक समाज के प्रतिनिधि हैं।
लालू यादव व्यक्तिगत तौर अपनी बेटियों से मदद लेते हैं, लेकिन..- Neeraj Kumar
नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने आज सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि लालू यादव व्यक्तिगत तौर अपनी बेटियों से मदद लेते हैं, लेकिन जब जायदाद या राजनीतिक विरासत की बारी आती है, तब उनको अपने पुत्र तेजस्वी यादव की याद आती है। भाजपा के नेता ने कहा कि लालू यादव को उनकी जिस बेटी रोहिणी आचार्या ने किडनी दिया, उसी बेटी को उन्ही के घर मे उनके पुत्र ने चप्पल से पीटने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि आचार्या अपमान की वजह से घर छोड़ कर चली गयी, लेकिन लालू प्रसाद चुप्पी साधे रहे।
BJP नेता ने कहा, "पुन: जब लालू यादव प्रसाद को आंख का ऑपरेशन करवाना था, तो उनकी बेटी मीसा भारती मदद के लिए सामने आई। उन्होंने कहा कि बेटियों से इतनी सेवा और मदद पाने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद अपनी राजनीतिक विरासत अपने पुत्र तेजस्वी यादव को ही सौंप रहे हैं, जो बताता है कि वह आज भी पितृसत्तात्मक समाज के भंवर जाल में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि इससे यह भी पता चलता है कि लालू प्रसाद बेटियों का उत्थान नहीं चाहते हैं और महिला सशक्तिकरण के विरोधी हैं।