CM नीतीश का दावा- हम जाति व धर्म की राजनीति नहीं करते...सभी को साथ लेकर चलते हैं

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Feb, 2023 01:09 PM

we do not do politics of caste and religion

नीतीश कुमार ने शनिवार को ‘समाधान यात्रा' के क्रम में जमुई जिले में अलग-अलग विभाग की विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के हिंदू-मुसलमान को...

जमुई: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी के हित में काम करने का दावा करते हुए कहा कि वह जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते, वह सभी को साथ लेकर चलते हैं।    

बिहार में हमलोगों ने सभी के हित में काम किया है: सीएम
नीतीश कुमार ने शनिवार को ‘समाधान यात्रा' के क्रम में जमुई जिले में अलग-अलग विभाग की विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के हिंदू-मुसलमान को लेकर दिये गये बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अभी हमलोग यात्रा पर हैं। मुझे ऐसे किसी बयान के बारे में जानकारी नहीं है। हमलोग जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते हैं। हमलोग सभी को एक साथ लेकर चलते हैं। बिहार में हमलोगों ने सभी के हित में काम किया है और आज भी कर रहे हैं। कौन क्या बोलता है, इससे हमका कोई मतलब नहीं है। हमने ऐसे किसी बयान को देखा भी नहीं है।''

मुख्यमंत्री ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर कहा, ‘‘आपलोग उपमुख्यमंत्री से पूछ लीजिए। गठबंधन सरकार में किस पार्टी के कितने मंत्री होंगे यह तय है। आगे वे लोग आपस में बात कर लेंगे। हमलोग इंतजार ही कर रहे हैं, वे लोग जो तय करेंगे उस पर विचार किया जायेगा। हमसे भी कांग्रेस के लोगों ने मिलकर कहा था तो हमने कहा था कि आप उनसे बात कर लीजिए।''  

"हमलोग जितना काम कर रहे हैं उसे आगे भी करते रहना है"
कुमार ने कहा कि 16 फरवरी को समाधान यात्रा समाप्त करने के बाद एक-एक जगह की समस्या को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। हमलोग जितना काम कर रहे हैं उसे आगे भी करते रहना है। इसके अलावा आगे भी जो कुछ करना जरूरी होगा उसे करेंगे। यहां पर सिंचाई और पेयजल को लेकर थोड़ी समस्या है। इसका समाधान कैसे किया जाय, इसको लेकर उन्होंने विस्तार से चर्चा की है। उन्होंने चार विभागों के अधिकारियों से बात करके इसका समाधान करने को कहा है
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!