Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Dec, 2025 12:46 PM

Viral MMS Video: सोशल मीडिया पर किसका कौन सा वीडियो कब वायरल हो जाए, यह कोई नहीं जानता। सोफिक एसके और उसकी गर्लफ्रेंड सोनाली (Sofik SK and Sonali) के बाद अब एक और कपल का 19 मिनट 34 सेकेंड का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसने...
Viral MMS Video: सोशल मीडिया पर किसका कौन सा वीडियो कब वायरल हो जाए, यह कोई नहीं जानता। सोफिक एसके और उसकी गर्लफ्रेंड सोनाली (Sofik SK and Sonali) के बाद अब एक और कपल का 19 मिनट 34 सेकेंड का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस वायरल क्लिप को लेकर सत्य से ज्यादा अफवाहों ने जगह बनाई है।
वीडियो को लेकर तथ्यों से ज्यादा अफवाहें फैल रही हैं। वहीं, अब जैसे-जैसे वीडियो वायरल हो रहा है, कई लड़कियां सामने आकर कह रही है कि वीडियो में वे नहीं हैं और लोग उनकी तस्वीरें इस विवाद से जोड़ना बंद करें। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों Sweet Zannat का नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है। एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग प्राइवेट MMS वीडियो कह रहे हैं। इस वीडियो ने यूजर्स के बीच खूब चर्चा बढ़ा दी है और कई लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या यह वीडियो असली है या केवल AI Deepfake है। वीडियो वायरल होने के बाद, Sweet Zannat ने खुद स्पष्ट किया कि यह वीडियो AI Deepfake है।
क्या बोली Sweet Zannat?
Sweet Zannat ने कहा कि वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली लड़की अंग्रेजी में बात कर रही है। Sweet Zannat ने बताया कि वे केवल 12वीं पास हैं और वायरल वीडियो में दिख रही लड़की से उनकी कोई मिलती-जुलती पहचान नहीं है। उन्होंने फॉलोअर्स से वीडियो को ध्यान से देखने के बाद तुलना करने के लिए कहा। Sweet Zannat ने एक मजेदार वीडियो बनाकर टैग किया, “पहले मेरी शक्ल देखो, फिर वीडियो वाली को देखो कोई मैच नहीं!” वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक समूह वीडियो लिंक खोजने में जुटा है- कुछ यूजर्स लगातार वीडियो के लिंक और स्क्रीनशॉट ढूंढ रहे हैं। दूसरा समूह इसे डिजिटल संस्कृति का सबसे खतरनाक रूप बता रहा है । बता दें कि Sweet Zannat एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं, जो अपने फॉलोअर्स के साथ डेली लाइफ वीडियो शेयर करती हैं। वे मेघालय के महेंद्रगंज की रहने वाली हैं।