Edited By Ramanjot, Updated: 10 Feb, 2022 01:01 PM

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवरिया गांव निवासी देवी लाल भगत की पत्नी लक्ष्मीणा देवी (39) ट्रेन पकड़ने के लिए मोटरसाइकिल से मशरक जंक्शन जा रही थी। इस दौरान मुन्नी मोड़ के समीप वह मोटरसाइकिल से गिर गई। इस बीच ट्रक की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से...
छपराः बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में गुरूवार को ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवरिया गांव निवासी देवी लाल भगत की पत्नी लक्ष्मीणा देवी (39) ट्रेन पकड़ने के लिए मोटरसाइकिल से मशरक जंक्शन जा रही थी। इस दौरान मुन्नी मोड़ के समीप वह मोटरसाइकिल से गिर गई। इस बीच ट्रक की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को चिकित्सा के लिए मशरक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल महिला को सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।