"प्रशांत किशोर की सोच से लोगों को अवगत कराने में निभाएं सक्रिय भूमिका", मनोज भारती की कार्यकर्ताओं से अपील

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Oct, 2024 04:26 PM

workers should spread the message of jan suraj to every house manoj bharti

इस अवसर पर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि मनोज भारती के नेतृत्व में जन सुराज अपने मुकाम को हासिल करेगा और इसके संस्थापक प्रशांत किशोर की सोच का बिहार बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत...

पटना: जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर जन सुराज की बातें पहुंचाने और प्रशांत किशोर की सोच से लोगों को अवगत कराने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। पार्टी कार्यालय में योगदान के बाद भारती ने आज कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की व्यवस्था को बदलने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने अंदर जज्बा पैदा कर हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
|
इस अवसर पर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि मनोज भारती के नेतृत्व में जन सुराज अपने मुकाम को हासिल करेगा और इसके संस्थापक प्रशांत किशोर की सोच का बिहार बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपने पूर्व घोषणा के अनुरूप अति प्रतिभाशाली, उछ्वट विद्वान और चार देशों में राजदूत रह कर देश की सेवा करने वाले दलित समाज के तथा खांटी बिहारी मनोज भारती को पार्टी की कमान सौंप कर जन भावनाओं का सम्मान किया है।

ठाकुर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भारती को बनाए जाने के बाद से ही उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। जन सुराज के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय पहुंच कर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और उनके तथा पार्टी के उज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!