Edited By Nitika, Updated: 02 Oct, 2023 08:38 AM

झारखंड के जामताड़ा जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई।
जामताड़ाः झारखंड के जामताड़ा जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 210 किलोमीटर दूर नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शाम को हुई।
नारायणपुर थाने के प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया, "बिजली गिरने से 40 वर्षीय महिला और डेढ़ से सात साल के तीन बच्चों की मौत हो गई।" उन्होंने कहा कि घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।