29 से 31 अक्टूबर तक होगा चौथे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन

Edited By Diksha kanojia, Updated: 23 Oct, 2021 05:25 PM

4th jharkhand international film festival will be organized from 29 31 october

आयोजन समिति के अध्यक्ष ऋषि प्रकाश मिश्र ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए, इस वर्ष ऑड्रे हाउस, मेयर्स रोड रांची में 29 और 30 अक्टूबर को 24 देशों से प्राप्त प्रवृष्टियों की 152 फिल्मों में से ज्यूरी कमेटी...

रांचीः चौथे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक रांची में किया जाएगा। पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के चौथे चरणको इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में रेडियो खांची, पत्रकारिता व जनसंचार विभाग, रांची विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के संयुक्त तत्वावधान आयोजित होगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष ऋषि प्रकाश मिश्र ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए, इस वर्ष ऑड्रे हाउस, मेयर्स रोड रांची में 29 और 30 अक्टूबर को 24 देशों से प्राप्त प्रवृष्टियों की 152 फिल्मों में से ज्यूरी कमेटी द्वारा चुनी गई, 75 फिल्मों का निशुल्क प्रदर्शन किया जाएगा। जूरी प्रमुख के रूप में डॉ अजय मलकानी, डॉ अनिल ठाकुर सुमन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय जूरी सदस्यों में अमेरिका की डॉ रानू सिन्हा , कृपा रंजन प्रसाद, मुकेश मोदी तथा बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अमित अग्रवाल शामिल हैं।

मिश्र ने बताया कि 31 अक्टूबर को पुरस्कार समारोह सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन संध्या 6:30 बजे से आर्यभट्ट ऑडिटोरियम, रांची में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस उपस्थित रहेंगे तथा कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर, अभिनेत्री पूनम ढिल्लन के साथ-साथ जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, राकेश बेदी, लोक गायिका राधा श्रीवास्तव, टीवी कलाकार दीपिका सिंह, पंजाबी फिल्म अभिनेत्री शिवानी शर्मा एवं कई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल और अभिनेत्रियां उपस्थित रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!