परीक्षा देकर लौट रही अनीता की सड़क हादसे में मौत, 20 मई को होने वाली थी शादी

Edited By Khushi, Updated: 18 Mar, 2023 03:16 PM

anita returning after exams died in a road accident

कभी-कभी हम ने सोचा क्या होता है और हमारे साथ हो क्या जाता है। ऐसा ही मामला झारखंड के पलामू जिले से आया है जहां एक युवती की आगामी 20 मई को शादी होने वाली थी

पलामू: कभी-कभी हम ने सोचा क्या होता है और हमारे साथ हो क्या जाता है। ऐसा ही मामला झारखंड के पलामू जिले से आया है जहां एक युवती की आगामी 20 मई को शादी होने वाली थी, लेकिन उसे क्या मालूम था कि दुल्हन बनना उसके नसीब में नहीं था।

सड़क हादसे में अनिता की मौत  
मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। यहां 21 वर्षीय अनिता कुमारी परीक्षा देकर अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी कि इसी दौरान पिकअप वैन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शादी वाले घर में छाया मातम
उधर, मृतक अनिता की शादी 20 मई को होने वाली थी। इस शादी से पूरा परिवार खुश था। शादी के लिए घर में तैयारियां चल रही थी। खरीदारी भी शुरू हो गई थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि ऐसा हो जाएगा। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। मामले में थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि बाइक सवार को टक्कर मारने वाले पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि चालक फरार है। 

Related Story

Trending Topics

Lucknow Super Giants

89/1

9.5

Delhi Capitals

Lucknow Super Giants are 89 for 1 with 10.1 overs left

RR 9.37
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!