Lohardaga News: लोहरदगा में बड़ा रेल हादसा टला, क्षतिग्रस्त पुल से गुजरीं कई ट्रेनें; समय रहते रोकी गई Ranchi-Lohardaga मेमो Train

Edited By Khushi, Updated: 05 Jan, 2026 11:00 AM

major train accident averted in lohardaga several trains passed over damaged br

Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा जिले में बीते रविवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। कोयल नदी पर बने क्षतिग्रस्त रेलवे पुल से राजधानी एक्सप्रेस, सासाराम एक्सप्रेस और लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर सुरक्षित गुजर गईं।

Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा जिले में बीते रविवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। कोयल नदी पर बने क्षतिग्रस्त रेलवे पुल से राजधानी एक्सप्रेस, सासाराम एक्सप्रेस और लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर सुरक्षित गुजर गईं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई। हालांकि, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने बाद में तत्काल पुल से ट्रेन परिचालन पर रोक लगा दी।

क्षतिग्रस्त पुल से गुजरीं कई ट्रेनें
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोहरदगा-रांची-टोरी रेलखंड पर कोयल नदी स्थित रेलवे पुल संख्या 115 के पिलर संख्या 5 में पहले से दरार थी, जिसकी मरम्मत चल रही थी। इसके बावजूद ट्रेनों का संचालन जारी रखा गया। इसी बीच पिलर संख्या 4 में भी दरार आ गई। जब इंजीनियरिंग टीम ने पुल का निरीक्षण किया, तो दरारें गंभीर पाई गईं, जिसके बाद सुबह 10:10 बजे पुल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रोकने का आदेश जारी किया गया। सबसे बड़ी चूक यह रही कि रविवार को राजधानी एक्सप्रेस, सासाराम एक्सप्रेस और मेमू पैसेंजर जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें क्षतिग्रस्त पुल से होकर गुजर चुकी थीं। राजधानी एक्सप्रेस सुबह 8:18 बजे लोहरदगा स्टेशन पहुंची और 8:22 बजे रांची के लिए रवाना हुई। इसके बाद सासाराम एक्सप्रेस 9:21 बजे उसी पुल से गुजरी। इसके तुरंत बाद जांच में पुल के पिलरों की हालत गंभीर पाई गई। अचानक ट्रेन परिचालन रोके जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

रांची-सासाराम एक्सप्रेस 5 से 7 जनवरी तक रद्द रहेगी
कई यात्री ट्रैक पार कर पैदल ही अपने-अपने घरों की ओर रवाना होते नजर आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने लोहरदगा स्टेशन से सभी ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके तहत राजधानी एक्सप्रेस को लोहरदगा के बजाय मेसरा-बरकाकाना-टोरी रूट से चलाया जाएगा। रांची-सासाराम एक्सप्रेस 5 से 7 जनवरी तक रद्द रहेगी। सासाराम-रांची एक्सप्रेस 6 से 8 जनवरी तक कैंसिल रहेगी। लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर को नगजुआ स्टेशन तक सीमित कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुल के पिलर संख्या 4 और 5 में दरारें मिलने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परिचालन रोका गया है। मरम्मत कार्य पूरा होने और पुल की सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा। लोहरदगा की 'लाइफलाइन ट्रेन' कही जाने वाली मेमू पैसेंजर सहित राजधानी और सासाराम एक्सप्रेस का बंद होना क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!