Edited By Harman, Updated: 01 Nov, 2024 01:01 PM
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ के जरिए राज्य सरकार पर जमकर तीखे प्रहार किए। मरांडी ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि झारखंड के निवर्तमान मुख्य सचिव एल खियांग्ते गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गये।...
रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ के जरिए राज्य सरकार पर जमकर तीखे प्रहार किए। मरांडी ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि झारखंड के निवर्तमान मुख्य सचिव एल खियांग्ते गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गये। झारखंड सरकार की ओर से इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं करने के कारण राज्य में अभी कोई मुख्य सचिव नहीं है। यह अराजकता की पराकाष्ठा है।
..........एक क्षण के लिये भी राज्य का शासन नेतृत्व विहीन नहीं रहे"
साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि मैं भी राज्य का मुख्यमंत्री रहा हूँ। मुख्यमंत्री के पास कोई भी संचिका मुख्य सचिव के माध्यम से ही भेजी जाती है। असमान्य परिस्थितियों में भी किसी के मुख्यमंत्री पद से हटने पर भी दूसरे किसी के पद ग्रहण करने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहने की व्यवस्था है ताकि एक क्षण के लिये भी राज्य का शासन नेतृत्व विहीन नहीं रहे। लेकिन झारखंड में सारी संवैधानिक व्यवस्था को मज़ाक़ बनाकर चुनाव कार्य जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील समय में भी राज्य के सबसे महत्वपूर्ण एवं शासन के प्रमुख मुख्य सचिव के पद को ख़ाली रखकर मनमर्ज़ी से शासन चलाने का काम किया जा रहा है।
निर्वाचन आयोग से किया अनुरोध
इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि वह इस गंभीर विषय का संज्ञान लेकर बिना विलंब कारवाई कर राज्य के शासन में संवैधानिक व्यवस्था का सख़्ती से पालन कराये।