बिरसा मुंडा का वंशज सड़क हादसे में घायल, हेमंत सोरेन ने दिया बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश

Edited By Khushi, Updated: 27 Nov, 2024 12:42 PM

birsa munda s descendant injured in road accident hemant soren

आदिवासियों के महानायक बिरसा मुंडा के वंशजों में से एक सदस्य सड़क हादसे में जख्मी हो गए हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते मंगलवार को खूंटी जिले के प्रशासन को उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

खूंटी: आदिवासियों के महानायक बिरसा मुंडा के वंशजों में से एक सदस्य सड़क हादसे में जख्मी हो गए हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते मंगलवार को खूंटी जिले के प्रशासन को उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पुलिस ने बताया कि वंशज की पहचान मंगल मुंडा के रूप में हुई है। उसने बताया कि खूंटी जिले के साइको थाना क्षेत्र में पीडिहातु मोड़ के निकट सोमवार शाम को एक यात्री वाहन की छत से गिरने के बाद उसके सिर में चोटें आईं। खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया, ‘‘ वाहन के पीड़िहातु मोड़ पर मुड़ने के दौरान एक वाहन की छत से 2 लोग गिर गए। मुंडा को खूंटी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे व्यक्ति को मामूली चोट आई है।''

अधिकारी ने बताया कि मंगल को बेहतर इलाज के लिए रांची राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर किया गया। खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री को सूचित किया कि खूंटी के सिविल सर्जन के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम गठित की गई और चिकित्सा पेशेवरों को रांची स्थित रिम्स भेजा गया है, ताकि पीड़ित को बेहतर इलाज दिया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो चिकित्सकों की सलाह पर ‘एयर एम्बुलेंस' की भी व्यवस्था की जा सकती है। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ मंगल मुंडा की हालत अभी स्थिर है।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!