Edited By Khushi, Updated: 15 Jan, 2026 02:11 PM

Gumla News: झारखंड के गुमला जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक पिकअप वैन की ट्रक से टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Gumla News: झारखंड के गुमला जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक पिकअप वैन की ट्रक से टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया है।
मृतकों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है
पुलिस ने बताया कि यह घटना भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़गांव क्षेत्र के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) हारिस बिन जमां ने बताया, ‘‘तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।'' उन्होंने बताया कि घायलों में से दो व्यक्तियों की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि रांची से तिलकुट विक्रेता जिस पिकअप वैन में यात्रा कर रहे थे, उसे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है।
तेज गति से आ रहे हाईवा वाहन ने पीछे से टक्कर मारी
जानकारी के अनुसार, टाटा मैजिक पिकअप में सवार सभी लोग रांची से गुमला की ओर तिलकुट बेचने जा रहे थे। गुरुवार की सुबह वे अपने माल के साथ निकले थे, लेकिन भड़गांव के पास यह हादसा हो गया। पुलिस को आशंका है कि तेज गति से आ रहे हाईवा वाहन ने पीछे से टक्कर मारी और घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।