Edited By Khushi, Updated: 09 Nov, 2024 05:27 PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी शनिवार को धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के माटी गढ़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन को छीन लेंगे। फिर हाथ में कटोरा...
धनबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी शनिवार को धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के माटी गढ़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन को छीन लेंगे। फिर हाथ में कटोरा लेकर भगा देंगे और कहेंगे बाहर जाकर भीख मांगो।
"जल-जंगल-जमीन छीनने के लिए आपको वनवासी कहती है BJP"
धनबाद के बाघमारा में कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष में संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ- इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस के लोग हैं जहां इंडिया गठबंधन के लोग संविधान की रक्षा कर रहे हैं, वहीं बीजेपी और आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। आप आदिवासी हैं। वनवासी कहना आपका अपमान है। गांधी ने कहा कि आज हम भी आपके हक के लिए लड़ रहे हैं। बीजेपी आपका जल-जंगल-जमीन छीनना चाहती है, इसलिए वह आपको वनवासी कहती है। आदिवासी का मतलब होता है- देश का पहला मालिक। वहीं, वनवासी का मतलब है कि देश में आपका कोई अधिकार नहीं है, लेकिन आप आदिवासी हैं और देश पर सबसे पहला अधिकार आपका ही है। गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों के दोस्त हैं गरीबों के नहीं हैं। प्राइवेट अस्पतालों, कॉलेजों, ज्यूडिशियली, पत्रकारों, सरकारी दफ्तरों में मजदूरों की लाइन नहीं मिलेगी। बड़ी-बड़ी इमारतें, कंपनियां, ऑफिस, रेस्टोरेंट आदिवासी और दलित बनाते हैं, लेकिन यह लोग नहीं जा सकते हैं। इसे कांग्रेस सरकार खत्म करना चाहती है। सभी को एक साथ लेकर चलना चाहती है। यह तभी संभव है जब जाति जनगणना होगा। जाति जनगणना के बाद ही आदिवासियों, दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अमीरों से गले मिलते हैं और उनकी शादी में जाते हैं, गरीबों से ना तो गले मिलते हैं और न ही गरीबों की शादी में जाते हैं।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनते ही झारखंड की महिलाओं के खाते में जनवरी से हर एक तारीख को बैंक अकाउंट में खटाखट खटाखट ₹2500 आएगा और 450 रुपए में गैस सिलेंडर भी मिलेगा। किसानों को एक क्विंटल अनाज का ₹3200 मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों को एक क्विंटल अनाज का ₹2400 देती है जबकि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों को ₹3200 मिलेगा। राहुल गांधी ने झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की है। हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज खोलने का काम करेंगे। साथ ही साथ 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। जनवरी से 7 किलो अनाज भी फ्री में मिलेगा। उन्होंने जनता से कहा कि 200 यूनिट फ्री बिजली देने वाली सरकार को बनाएं। आदिवासियों का आरक्षण कोटा 26 से 28% कर देंगे। हमारी सरकार बनते ही झारखंड की महिलाओं को ₹2500 और 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। आदिवासियों का आरक्षण कोटा 26 से 28% कर देंगे।