धनबाद को मिली करोड़ों की सौगात, मुख्यमंत्री ने किया 313 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jun, 2024 11:30 AM

chief minister inaugurated and laid the foundation stone of schemes

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बुधवार को धनबाद दौरे पर आए। सीएम चंपई ने मुख्यमंत्री बनने के बाद धनबाद में पहली बार शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 313 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। साथ ही लाभुकों के बीच करोड़ों रुपये की...

धनबाद: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बुधवार को धनबाद दौरे पर आए। सीएम चंपई ने मुख्यमंत्री बनने के बाद धनबाद में पहली बार शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 313 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। साथ ही लाभुकों के बीच करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया एवं कुछ लोगों के बीच नियुक्ति पत्र भी बांटे।

167 योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 313 करोड़ 96 लाख 24 हज़ार 500 रुपए की 333 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया। इसमें 165 करोड़ 50 लाख 22 हज़ार 800 रुपए की 167 योजनाओं का शिलान्यास किया।इसमें सबसे अधिकतर 88 योजनाएं नगर निगम की है। इसके अतिरिक्त 15 जिला परिषद की, 4 भवन प्रमंडल की, 9 लघु सिंचाई की , 6 ग्रामीण विकास प्रमंडल की, 9 ग्रामीण कार्य विभाग की, 24 जमाडा की, जिला कल्याण कार्यालय की 8 योजनाओं का शिलान्यास किया।

166 योजनाओं की रखी गई आधारशिला
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 148 करोड़ 46 लाख 01 हज़ार 700 रुपए की 166 योजनाओं की आधारशिला रखी। 97 नगर निगम की, 1 पथ निर्माण विभाग की, 8 भवन प्रमंडल की, 9 पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की, 25 लघु सिंचाई विभाग की,15 ग्रामीण विकास प्रमंडल की, जमाडा की पांच योजनाओं के अलावा कुछ अन्य विभागों की योजनाओं का भी उद्घाटन किया। वहीं, 23540 लाभुकों के बीच 69 करोड़ 73 लाख 99 हज़ार 11 रुपए की परिसम्पतियों का वितरण किया। इनमें अबुआ आवास, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि, व्हील चेयर वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत एक मनिहारी दुकान, एक राशन दुकान व एक स्कॉर्पियो वाहन का आदि परिसंपत्तियां शामिल है।

26 को मिला नियुक्ति पत्र, नौ को चयन पत्र 
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने समारोह में 26 नव चयनित निम्न वर्गीय लिपिकों, चौकीदारों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किए। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा चयनित सेविका, सहायिका को चयन पत्र दिया। कुल नौ महिलाओं को चयन पत्र दिया गया।

अगले माह से मुख्यमंत्री बहन-बेटी योजना का होगा शुभारंभ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले माह से मुख्यमंत्री बहन-बेटी योजना का शुभारंभ होगा। इसके अलावा युवाओं को 25 लाख तक का पर कर्जा और 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अगले महीने नई स्वास्थ्य योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को 15 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। सिर्फ राशन कार्ड के दिखाकर लोग इस स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकेंगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!