Edited By Khushi, Updated: 21 Jan, 2026 05:13 PM

Jharkhand News: रांची जिले के सिल्ली क्षेत्र के पतराहातू गांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक लकड़बग्घा अचानक आदर्श हाईस्कूल के परिसर में घुस गया। स्कूल में पढ़ाई चल रही थी और 100 से अधिक बच्चे मौजूद थे।
Jharkhand News: रांची जिले के सिल्ली क्षेत्र के पतराहातू गांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक लकड़बग्घा अचानक आदर्श हाईस्कूल के परिसर में घुस गया। स्कूल में पढ़ाई चल रही थी और 100 से अधिक बच्चे मौजूद थे।
लकड़बग्घा को देख अफरा-तफरी का माहौल
बीते मंगलवार सुबह करीब 8 बजे पतराहातू गांव में लकड़बग्घा देखे जाने से गांव के लोग डर गए। कुछ ही देर बाद यह लकड़बग्घा गांव के आदर्श हाईस्कूल में घुस गया और स्कूल भवन के एक पुराने कमरे में चला गया। उस समय स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
करीब एक घंटे तक पढ़ाई बंद रही
स्कूल के प्रधानाध्यापक पवन कुमार सिंह ने बताया कि लकड़बग्घा किसी भी कक्षा में नहीं गया, बल्कि पुराने कमरे में ही रुका रहा। एहतियात के तौर पर बच्चों को सुरक्षित रखा गया और करीब एक घंटे तक पढ़ाई बंद रही। घटना की जानकारी मिलते ही सिल्ली के प्रभारी वनपाल जेपी साहू ने रांची से विशेषज्ञ टीम को बुलाया। बिरसा जैविक उद्यान, ओरमांझी की टीम सुबह करीब 10 बजे स्कूल पहुंची। करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद टीम ने लकड़बग्घे को सुरक्षित पकड़ लिया और रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई।
वन विभाग ने लोगों से की अपील
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी जंगली जानवर दिखाई दे, तो घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचना दें। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। समय पर की गई कार्रवाई से बच्चों और जानवर, दोनों की जान सुरक्षित रही।