झारखंड में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं, CM बोले- जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं

Edited By Nitika, Updated: 13 Jun, 2021 04:34 PM

cm expressed happiness over not a single death from corona

झारखंड में शनिवार को कोरोना से 493 मरीज ठीक हुए है जबकि कोरोना के 239 नए मरीज मिले है। राज्य में कोरोना से शनिवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं कोरोना से एक भी मौत न होने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुशी जाहिर की है।

 

रांचीः झारखंड में शनिवार को कोरोना से 493 मरीज ठीक हुए है जबकि कोरोना के 239 नए मरीज मिले है। राज्य में कोरोना से शनिवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं कोरोना से एक भी मौत न होने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुशी जाहिर की है।

हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि आप सभी के सहयोग और सतर्कता के बिना यह संभव नहीं था। इस अवसर पर मैं राज्य की जनता और दिन-रात मेहनत करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, शासन-प्रशासन में अधिकारियों और कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को धन्यवाद देते हुए जोहार करता हूं। साथियों, खतरा अभी टला नहीं है। सावधान रहें, सतर्क रहें!

बता दें कि राज्य में रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत पहुंच गया है। अब तक कुल 9066277 सैंपल की जांच अब तक की गई है। इनमें 3966 सक्रिय केस हैं जबकि 334256 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। राज्य में 5082 मरीज की अब तक मौत कोरोना से हुई हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!