धनबाद में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत पर CM हेमंत ने जताया दुख, मुख्य सचिव ने कही ये बात

Edited By Nitika, Updated: 01 Feb, 2023 09:44 AM

cm hemant expressed grief over the death of 14 people

झारखंड के धनबाद जिले में शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार शाम लगी भीषण आग में 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

 

धनबादः झारखंड के धनबाद जिले में शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार शाम लगी भीषण आग में 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुर्घटना पर खेद जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है। जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं।'' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में हताहतों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

दीपक से लगी आग ने धारण किया विकराल रूपः मुख्य सचिव
झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि राज्य की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर धनबाद में जोड़ाफाटक इलाके के आशीर्वाद टावर में शाम छह बजे आग लगी। आशीर्वाद अपार्टमेंट के चतुर्थ तल पर स्थित फ्लैट में विवाह का कार्यक्रम चल रहा था और आशंका है कि इसी दौरान तृतीय तल पर स्थित एक फ्लैट में दीपक से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और यह आग चतुर्थ तल तक फैल गई, जिससे तीन बच्चों एवं 10 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में 14 लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अग्निशमन दल ने जल्द ही आग पर पा लिया था काबूः अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
इस बीच राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्रवाई) संजय आनंदराव लाठकर ने बताया कि रात्रि लगभग नौ बजे तक अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का जांच के बाद ही पता लग सकेगा। धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने रात्रि लगभग 11 बजे एक बयान जारी कर बताया कि आशीर्वाद टॉवर में राहत और बचाव का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब यहां किसी और के फंसे होने की आशंका नहीं है। उन्होंने बताया कि दस मंजिला इस अपार्टमेंट के तीसरे और चौथे तल में आग लगी। उन्होंने बताया कि अधिकतर घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं।

PunjabKesari

चतुर्थ तल पर था विवाह समारोहः प्रत्यक्षदर्शी
इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस अपार्टमेंट में आग लगी है, उसके चतुर्थ तल पर रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी और विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बाहर से भी लोग आए थे। उन्होंने कहा कि इसी दौरान तृतीय तल पर रहने वाले पंकज अग्रवाल के घर जलता दीपक कालीन पर गिर गया और आग अन्य मंजिलों में भी फैल गई।

इस अपार्टमेंट से कुछ दूरी पर पहले भी लगी थी आग
बता दें कि आशीर्वाद अपार्टमेंट आवासीय के साथ-साथ व्यावसायिक केंद्र भी है और इसमें बड़ी संख्या में फ्लैट हैं। इस अपार्टमेंट से ही कुछ दूर स्थित हाजरा अस्पताल में शनिवार को हुए अग्निकांड में चिकित्सक दंपति समेत समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!