लातेहार में 5 कांवड़ियों की मौत पर CM हेमंत ने जताया दुख, हादसे में घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
Edited By Khushi, Updated: 01 Aug, 2024 02:12 PM

झारखंड के लातेहार जिले में बृहस्पतिवार तड़के 5 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई जबकि 3 अन्य झुलस गए। इस हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है।
लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में बृहस्पतिवार तड़के 5 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई जबकि 3 अन्य झुलस गए। इस हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है।
सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि लातेहार के बालूमाथ हादसे में 5 कांवरियों की मृत्यु की खबर से मन आहत है। परमात्मा दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। हादसे में घायल लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
बता दें कि कांवड़ियों का वाहन तेज वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आया, जिससे यह हादसा हुआ। यह हादसा बालूमाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तम तम टोला में तड़के करीब 3 बजे हुआ। तीर्थयात्री देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया, जिसकी चपेट में आने से 5 कांवरियों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य झुलस गए हैं।