Edited By Khushi, Updated: 05 Jan, 2026 12:46 PM

Giridih News: झारखंड में कड़ाके की ठंड के साथ ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से स्कूलों की छुट्टियों को एक्सटेंड कर दिया गया है। राज्य में अब कक्षा केजी से कक्षा 12वीं तक के स्कूल आज और कल तक बंद रहेंगे। कोई स्कूल अगर...
Giridih News: झारखंड में कड़ाके की ठंड के साथ ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से स्कूलों की छुट्टियों को एक्सटेंड कर दिया गया है। राज्य में अब कक्षा केजी से कक्षा 12वीं तक के स्कूल आज और कल तक बंद रहेंगे। कोई स्कूल अगर इसका पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ नियम उल्लंघन के चलते कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा को पूरी तरह स्थगित नहीं किया गया
गिरिडीह जिले में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से लेकर 12वीं तक की सभी पठन-पाठन गतिविधियां 05 जनवरी 2026 से 06 जनवरी 2026 तक पूर्णतः स्थगित रहेंगी। हालांकि, जिन विद्यालयों में कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्व से निर्धारित है, वहां परीक्षा को पूरी तरह स्थगित नहीं किया गया है। ऐसे मामलों में परीक्षा का संचालन पूर्वाह्न 10:00 बजे के बाद ही कराने का निर्देश दिया गया है।
येलो जोन में गिरिडीह
दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी विशेष बुलेटिन के अनुसार झारखंड में भारी ठंड और शीतलहरी की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी के तहत गिरिडीह जिले को येलो जोन में रखा गया है, जहां अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है।