"शिक्षा किसी भी देश की प्रगति का मूल आधार है", राज्यपाल बोले- शिक्षकों के समर्पण से ही हम समृद्ध समाज का कर सकते निर्माण

Edited By Khushi, Updated: 06 Oct, 2024 10:50 AM

education is the basic foundation of progress of any country

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बीते शनिवार को दैनिक समाचार पत्र द्वारा होटल बीएनआर चाणक्य, रांची में आयोजित ‘‘दैनिक भास्कर एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 24'' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले...

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बीते शनिवार को दैनिक समाचार पत्र द्वारा होटल बीएनआर चाणक्य, रांची में आयोजित ‘‘दैनिक भास्कर एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 24'' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षाविदों और संस्थाओं को बधाई दी।

राज्यपाल ने दैनिक भास्कर, रांची की 14 वर्षों की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि हर्ष है कि यह समाचार पत्र राज्य की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रयासरत है। राज्यपाल ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का ‘‘चतुर्थ स्तंभ'' बताते हुए कहा कि पत्रकारिता का दायित्व सिर्फ सूचना देना नहीं है, बल्कि यह समाज को जागरूक करने और उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति मार्गदर्शन प्रदान करने का भी माध्यम है। उन्होंने दैनिक भास्कर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के इस प्रयास की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा किसी भी देश की प्रगति का मूल आधार है। हमारे शिक्षण संस्थान न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करते हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र की मजबूत नींव रखते हैं। उन्होंने शिक्षकों, प्रशासकों और संस्थानों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके समर्पण से ही हम एक समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं।

राज्यपाल ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का शिक्षा को समावेशी और रोजगारपरक बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ‘परीक्षा पे चर्चा' जैसे कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को तनाव मुक्त और प्रेरणादायक अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि कोई भी विद्यार्थी आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए शिक्षण संस्थानों को संवेदनशील और सक्रिय रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों को विद्यार्थियों के समग्र विकास पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि वे शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ नैतिकता, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक हों। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!