Edited By Khushi, Updated: 30 Jan, 2026 10:41 AM

Jamshedpur News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बीते गुरुवार को तड़के एक घर में आग लगने से 85 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित महिला...
Jamshedpur News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बीते गुरुवार को तड़के एक घर में आग लगने से 85 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित महिला के घर में तड़के करीब दो बजे हुई।
दमकलकर्मी समय पर पहुंचे होते तो मां की जान बच जाती
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान परिवार के सदस्य सो रहे थे। अधिकारी ने कहा, "आग लगने पर परिवार के सदस्यों की नींद खुल गई और वे बाहर निकल गए लेकिन 85 वर्षीय शोभा मुखर्जी घर से बाहर नहीं निकल सकीं जिसकी वजह से उनकी जलकर मौत हो गई।" उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने घर से धुआं निकलते देख दमकल विभाग को सूचित किया था। अधिकारी ने बताया कि मृतका की बेटी ने आरोप लगाया कि अगर दमकलकर्मी समय पर पहुंचे होते तो उनकी मां की जान बचाई जा सकती थी।
आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी
अधिकारी ने बताया कि आग के कारण बिस्तर और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। उन्होंने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"