इस पूर्व सांसद ने की बंगाल चुनाव परिणाम के बाद हो रही हिंसा की कड़ी आलोचना

Edited By Diksha kanojia, Updated: 04 May, 2021 04:24 PM

former mp strongly criticized violence after bengal election results

मारू ने कहा कि यह हिंसा पूर्ण रूप से बहुमत वाली पार्टी द्वारा प्रायोजित है। भाजपा के कार्यालय एवं उनके कार्यकर्ताओं के घरों में आग लगाई जा रही है तथा उनके साथ जुल्म किया जा रहा है और यह बहुत ही दुखद: है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में चुनाव में हार जीत...

 

रांचीः झारखंड से राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हो रही हिंसा की कड़ी आलोचना की है। मारू ने मंगलवार को कहा कि यह पहला मौका है जब किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी उनके समर्थकों के द्वारा हिंसा की जा रही है।

मारू ने कहा कि यह हिंसा पूर्ण रूप से बहुमत वाली पार्टी द्वारा प्रायोजित है। भाजपा के कार्यालय एवं उनके कार्यकर्ताओं के घरों में आग लगाई जा रही है तथा उनके साथ जुल्म किया जा रहा है और यह बहुत ही दुखद: है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में चुनाव में हार जीत तो होती ही रहती है लेकिन दो तिहाई बहुमत हासिल करने के बावजूद तीसरी बार सत्ता में आ रही टीएमसी के द्वारा जिस तरह हिंसा की जा रही है उसे केंद्र सरकार एवं चुनाव आयोग को गंभीरता से लेनी चाहिए।

पूर्व सांसद ने कहा कि एक तरफ हिंसा जारी है और दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल का प्रशासन विशेषकर पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। निश्चित रूप से पश्चिम बंगाल में इस तरह की हिंसा शर्मनाक कही जाएगी। मारू ने कहा कि देश के अनेक राज्यों में चुनाव होते हैं और हार जीत होती रहती है लेकिन जिस तरह से पश्चिम बंगाल में हो रहा है, उससे पूरा देश स्तब्ध है।यहां तक की ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी की कार पर भी पथराव किया गया और पुलिस देखती रह गई। शायद भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था।

चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी के द्वारा जिस तरह से बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों को गुंडा कहा गया उससे उनकी ही छवि खराब हुई है. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि ममता बनर्जी के द्वारा तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद और भी हिंसा हो सकती है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय तत्काल प्रभाव से हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सख्त आदेश पारित करें। मारू ने कहा कि आज पूरे देश में कोरोना से लोगों की मौतें हो रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर चल रहा है। प्रयास यह होना चाहिए पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते कदम को रोकने के लिए राज्य सरकार को तत्काल पहल करनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!