सरकार और नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें तो खुशहाल झारखंड का निर्माण होगा: राज्यपाल रमेश बैस

Edited By Khushi, Updated: 27 Jan, 2023 05:22 PM

happy jharkhand will be built if government and citizens discharge

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने बीते गुरुवार को झारखंड के रांची जिले के मोरहाबादी मैदान में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि यदि सरकार और नागरिक दोनों अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें तो निश्चित ही एक सशक्त और खुशहाल...

रांची: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने बीते गुरुवार को झारखंड के रांची जिले के मोरहाबादी मैदान में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि यदि सरकार और नागरिक दोनों अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें तो निश्चित ही एक सशक्त और खुशहाल राज्य का निर्माण करने में सफलता मिलेगी। परेड की सलामी लेने के बाद राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक हैं। इस लोकतंत्र की आधारशिला हमारा संविधान है, जिसमें नागरिकों के अधिकार सुनिश्चित किये गये हैं, लेकिन इसमें देश-समाज के प्रति उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों का भी उल्लेख है।''

"अब तक 17 लाख से अधिक परिवारों को इस योजना का मिला है लाभ"
राज्यपाल बैस ने सर्वधर्म समभाव, शांति, एकता और सौहार्द की पहचान को अक्षुण्ण बनाये रखने को लेकर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी कर उसे क्रमशः 9500 रुपये तथा 4750 रुपये कर दिया है। इसके अलावा राज्यवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत राज्य के लगभग 61 लाख ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 17 लाख से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है।

"विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की समस्या को दूर करने की की जा रही है कोशिश"
राज्यपाल ने कहा कि जल की गुणवत्ता को बनाये रखने हेतु राज्य के 22 जल जांच प्रयोगशालाओं को भी अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में प्राकृतिक संसाधनों और मानव संसाधन की कोई कमी नहीं है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में तीव्र औद्योगिक विकास तथा लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निवेश के उद्देश्य से झारखंड औद्योगिक पार्क एवं लॉजिस्टिक नीति-2022 को लागू किया गया है। वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरूप राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास के लिए झारखंड इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 को अधिसूचित किया गया है। बैस ने कहा कि देवघर हवाई अड्डे के संचालन से संथाल परगना क्षेत्र देश के दूसरे हिस्सों से सुगम एवं तीव्र यातायात व्यवस्था से जुड़ गया है। भारत सरकार की उड़ान के तहत शीघ्र ही जमशेदपुर से कोलकाता के बीच सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ होगी। बैस ने बताया कि आगामी 5 वर्षों में राज्य में लगभग 4000 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की समस्या को दूर करने की कोशिश की जा रही है। शैक्षणिक सत्रों के नियमितीकरण एवं विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!