हजारीबाग ACB ने की कार्रवाई, 7500 घूस लेते हुए महिला अधिकारी को किया गिरफ्तार

Edited By Khushi, Updated: 17 Mar, 2023 12:52 PM

hazaribagh acb takes action woman officer arrested

झारखंड के चतरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब महिला अधिकारी 7 हजार पांच सौ रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई।

चतरा: झारखंड के चतरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब महिला अधिकारी 7 हजार पांच सौ रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई। वहीं, पुलिस महिला अधिकारी को गिरफ्तार कर हजारीबाग लाकर पूछताछ कर रही है।

पर्यवेक्षिका मांग रही थी 15% कमीशन
मामला जिले के इटखोरी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय का है। बताया जा रहा है कि मीना बाला नामक महिला पत्थलगड़ा मरंगा गांव स्थित आंगनबाड़ी की सेविका हैं। फरवरी-मार्च का पोषाहार वाउचर इटखोरी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने आई तो पर्यवेक्षिका उर्मिला कुमारी ने सेविका मीना बाला से कहा कि 5 महीने के पोषाहार के बिल का भुगतान पहले किया गया था। उसका 15% कमीशन पहले जमा करो उसके बाद ही फरवरी-मार्च का पोषाहार वाउचर पास होगा। इसके बाद मीना बाला ने 2 दिन लगातार दफ्तर के चक्कर लगाए कि वह कमीशन के पैसे कहां से देगी। उसने वही बिल जमा किया है जो खर्च हुए हैं। इसके बाद भी जब अधिकारी नहीं मानी तो मीना बाला ने हजारीबाग स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय में शिकायत कर दी।

एसीबी ने कमीशन लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा
शिकायत करने के बाद एसीबी इंस्पेक्टर नुनू देव राय ने मामले की जांच कर ट्रैप टीम का गठन किया। ट्रैप टीम सुबह इटखोरी बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंची और उर्मिला कुमारी को 7500 रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस उर्मिला कुमारी को गिरफ्तार कर हजारीबाग ले आई जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

Lucknow Super Giants

98/1

10.5

Delhi Capitals

Lucknow Super Giants are 98 for 1 with 9.1 overs left

RR 9.33
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!