"हेमंत सोरेन तीर-धनुष को अपनी जागीर समझते हैं", सीता सोरेन बोलीं- वह लोगों को डराने के लिए इसका कर रहे इस्तेमाल

Edited By Khushi, Updated: 31 Aug, 2024 03:23 PM

hemant soren considers bow and arrow as his property

बीजेपी नेत्री सीता सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। सीता सोरेन ने कहा कि वो तीर-धनुष को अपनी जागीर समझते हैं और लोगों को डराने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

रांची: बीजेपी नेत्री सीता सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। सीता सोरेन ने कहा कि वो तीर-धनुष को अपनी जागीर समझते हैं और लोगों को डराने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

बीते शुक्रवार को रांची में चंपई सोरेन के लिए आयोजित कार्यक्रम में सीता सोरेन ने आगे कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री खुद को शेर समझते हैं, उन्होंने तीर धनुष (झामुमो का चुनाव चिन्ह) को अपनी जागीर समझ लिया। सीता सोरेन ने कहा कि वो तीर-धनुष मेरे पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का था और हेमंत सोरेन ने इस पर कब्जा कर लिया। उस तीर-धनुष के माध्यम से हेमंत सोरेन गरीब, असहाय, मजदूरों और धरती पुत्रों को सुरक्षा करने के लिए नहीं सिर्फ डराने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

सीता सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हेमंत सोरेन ने सबको ठगा है। हेमंत सोरेन ने महिलाओं को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, इसलिए वे मंईंयां सम्मान योजना लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि क्या इस योजना से महंगाई के इस जमाने में 5 लोगों के परिवार का गुजारा हो जायेगा। वे किसे बेवकूफ बना रहे हैं। सीता सोरेन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में झामुमो को जोरदार झटका लगेगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!