Edited By Khushi, Updated: 21 Jan, 2026 04:38 PM

JAC Board Exam 2026: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार सभी परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होंगी, जिनमें केवल वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।
JAC Board Exam 2026: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार सभी परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होंगी, जिनमें केवल वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।
OMR शीट पर होंगी कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाएं
जैक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाएं ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएंगी। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। बोर्ड ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को परीक्षा से जुड़े निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है।
25 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी 11वीं की बोर्ड परीक्षाएं
जारी शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 8वीं की परीक्षा 24 फरवरी को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी और 2 मार्च को दो पालियों में होंगी। वहीं, कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड 14 फरवरी से और कक्षा 9वीं के लिए 20 फरवरी से उपलब्ध होंगे। अंकों के पैटर्न की बात करें तो कक्षा 8वीं में हर विषय के लिए 50 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। कक्षा 9वीं और 11वीं में अधिकतर विषयों के लिए 40 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। कक्षा 11वीं की परीक्षा में कोर लैंग्वेज, फिजिक्स, केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी और बायोलॉजी जैसे विषय शामिल हैं।
ओएमआर आधारित परीक्षा के साथ-साथ आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी स्कूल स्तर पर दिए जाएंगे। कक्षा 8वीं के लिए 100 अंक, कक्षा 9वीं के लिए 10 अंक और कक्षा 11वीं के लिए भी आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान किया गया है। ये अंक शिक्षकों द्वारा मार्च 2026 के दौरान ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। आंतरिक मूल्यांकन के अंक भरने की अंतिम तिथि अलग-अलग कक्षाओं के लिए 2 मार्च से 15 मार्च के बीच तय की गई है।