झारखंड में छात्र संघ ने आज से 48 घंटे के बंद का किया आह्वान, विभिन्न जिलों में निकाला मशाल जुलूस

Edited By Diksha kanojia, Updated: 10 Jun, 2023 10:33 AM

jharkhand student union calls for 48 hour bandh from today

जेएसएसयू नेता देवेंद्र महतो ने कहा, ‘‘राज्य सरकार को झारखंड के हमारे आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के सपने की याद दिलाने के लिए हमने एक मशाल जुलूस निकाला।

 

रांचीः झारखंड राज्य छात्र संघ (जेएसएसयू) ने राज्य सरकार की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए शनिवार से 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है। झारखंड के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर संघ ने शाम को विभिन्न जिलों में मशाल जुलूस निकाला।

जेएसएसयू नेता देवेंद्र महतो ने कहा, ‘‘राज्य सरकार को झारखंड के हमारे आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के सपने की याद दिलाने के लिए हमने एक मशाल जुलूस निकाला। सरकार ने झारखंड सरकार की नौकरियों में बाहरी लोगों के लिए दरवाजा खोल दिया है, जिसकी हम अनुमति नहीं दे सकते। इसलिए, हमने 10 जून से 48 घंटे के झारखंड बंद शुरू करने का आह्वान किया है।''

इससे पहले, जेएसएसयू ने अप्रैल में इस मुद्दे पर 72 घंटे का आंदोलन किया था और 19 अप्रैल को झारखंड बंद किया था। महतो ने कहा कि उन्होंने झारखंड में यातायात और व्यापारी संघों से भी बंद के आह्वान का समर्थन करने की अपील की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!