झारखंड में रेल हादसे को लेकर झामुमो ने केंद्र की निंदा की, रेल मंत्री को ‘‘रील बनाना बंद करके'' अपने काम पर...

Edited By Nitika, Updated: 30 Jul, 2024 03:22 PM

jmm condemned the center

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने की घटना को लेकर केंद्र सरकार की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ‘‘रील बनाना बंद करके'' अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।

 

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने की घटना को लेकर केंद्र सरकार की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ‘‘रील बनाना बंद करके'' अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।

झारखंड में सत्तारूढ़ दल ने यह भी कहा कि इस ट्रेन दुर्घटना के लिए ‘‘रेल मंत्री और केंद्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार'' हैं। झामुमो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को ‘टैग' करते हुए लिखा, ‘‘इसमें (झारखंड के मुख्यमंत्री) हेमंत सोरेन जी या ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन का कोई हाथ नहीं है। इसके लिए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय)/सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) से फंसवा देने की कायरतापूर्ण धमकी मत दीजिएगा।'' उसने कहा, ‘‘इसकी पूरी जिम्मेदारी आपके रेल मंत्री एवं केंद्र सरकार की है। रेल मंत्री को रील बनाने से मना कीजिए और रेल पर ध्यान देने का आग्रह कीजिए।''

विपक्षी दल रेल मंत्री पर ‘‘सोशल मीडिया मंचों के लिए रील बनाने में व्यस्त रहने और यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान न देने'' का आरोप लगा रहे हैं। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!