धनबाद में दिनदहाड़े कानून-व्यवस्था फेल: होटल में घुसकर बदमाशों ने की मारपीट, सोने की चेन और 75 हजार लूटे

Edited By Khushi, Updated: 23 Jan, 2026 05:03 PM

law and order fail in dhanbad in broad daylight thugs storm into a hotel assau

Dhanbad News: धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के कांको मोड़ पर गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दर्जनों हथियारबंद बदमाशों ने एक निजी होटल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। इस दौरान होटल संचालक पर जानलेवा हमला भी किया गया। पूरी घटना...

Dhanbad News: धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के कांको मोड़ पर गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दर्जनों हथियारबंद बदमाशों ने एक निजी होटल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। इस दौरान होटल संचालक पर जानलेवा हमला भी किया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

होटल में घुसकर तोड़फोड़ शुरू की
हमले में होटल संचालक अंबुज मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंबुज मंडल ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 15 से 20 की संख्या में आए बदमाश लाठी-डंडे और अवैध हथियारों से लैस थे। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को कुछ लोग होटल में खाना खाने आए थे। खाना खाने के बाद उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया और होटल संचालक को धमकाने लगे। इसके बाद गुरुवार को वही लोग अपने कई साथियों के साथ दोबारा होटल पहुंचे और सुनियोजित तरीके से होटल में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

75 हजार रुपये नकद भी लूट लिए
विरोध करने पर बदमाशों ने अंबुज मंडल के साथ बेरहमी से मारपीट की और उनके गले से करीब 1.40 लाख रुपये की सोने की चेन छीन ली।इसके अलावा होटल काउंटर से 75 हजार रुपये नकद भी लूट लिए गए। अंबुज मंडल ने दावा किया है कि पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जिसे पुलिस को साक्ष्य के तौर पर सौंपा जाएगा। सूचना मिलते ही कतरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों में डर का माहौल
पुलिस का कहना है कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!