Edited By Khushi, Updated: 28 Jan, 2026 05:31 PM

Municipal Election: झारखंड नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर रांची में स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंडरा बाजार स्थित मतगणना केंद्र पर रोक लगने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और वैकल्पिक स्थलों की तैयारी शुरू...
Municipal Election: झारखंड नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर रांची में स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंडरा बाजार स्थित मतगणना केंद्र पर रोक लगने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और वैकल्पिक स्थलों की तैयारी शुरू कर दी है।
आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित और उपयुक्त स्थानों का चयन जरूरी
पंडरा बाजार स्थित मतगणना केंद्र पर हाईकोर्ट की रोक के बाद रांची जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पांच वैकल्पिक भवनों की पहचान की है। इन भवनों को मतगणना केंद्र और बज्रगृह (स्ट्रॉन्ग रूम) के संभावित स्थान के रूप में देखा जा रहा है। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची ने संबंधित विभागों को पत्र भेजकर इन सभी भवनों का भौतिक निरीक्षण करने और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। प्रशासन का कहना है कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित और उपयुक्त स्थानों का चयन जरूरी है।
जिन पांच स्थानों को विकल्प के रूप में चुना गया है, उनमें शामिल हैं—
खेलगांव स्थित शेख भिखारी प्रशासनिक भवन परिसर
मोरहाबादी स्थित बुधु भगत विश्वविद्यालय (डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज)
नामकुम के सिरका टोली स्थित झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी
नामकुम रिंग रोड पर स्थित सरला बिरला यूनिवर्सिटी
कांके रिंग रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर
इन सभी स्थानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे आगे संबंधित कार्यालय को भेजा जाएगा।
आने वाले दिनों में स्थिति और साफ होने की उम्मीद
वहीं इस पूरे मामले पर राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल पंडरा बाजार को ही मतगणना केंद्र मानकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से अभी तक किसी वैकल्पिक स्थल का कोई प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं मिला है। कुल मिलाकर, हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन जहां विकल्पों पर काम कर रहा है, वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी अभी पंडरा बाजार को केंद्र में रखकर ही चल रही है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट आने के बाद आने वाले दिनों में स्थिति और साफ होने की उम्मीद है।