Edited By Khushi, Updated: 27 Oct, 2024 12:34 PM
![ncst issues notice to jharkhand government regarding irfan ansari s](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_12_34_10455814212-ll.jpg)
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने बीते शनिवार को राज्य सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी की भाजपा नेता सीता सोरेन के बारे में की गई कथित ‘अपमानजनक' टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए झारखंड सरकार को नोटिस जारी किया और आरोपों पर की गई...
रांची: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने बीते शनिवार को राज्य सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी की भाजपा नेता सीता सोरेन के बारे में की गई कथित ‘अपमानजनक' टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए झारखंड सरकार को नोटिस जारी किया और आरोपों पर की गई कार्रवाई के संबंध में 3 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब किया।
आयोग ने यह नोटिस मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग के प्रधान सचिव, जामताड़ा जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। एनसीएसटी ने अपने नोटिस में कहा कि यदि उसे निर्धारित अवधि के भीतर जवाब नहीं मिलता है, तो वह अधिकारियों को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए ‘समन' जारी कर सकता है।
बता दें कि भाजपा की प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि अंसारी ने पार्टी नेता सीता सोरेन के बारे में कथित तौर अपमानजनक टिप्पणी की है। सीता सोरेन ने अंसारी की कथित टिप्पणी का वीडियो ‘एक्स' पर साझा किया। उन्होंने मंत्री से माफी की मांग की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अंसारी ने दावा किया कि वीडियो में ‘छेड़छाड़' की गई है।
इसके बाद कांग्रेस की झारखंड इकाई ने शनिवार को निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन सौंपा और राज्य सरकार में मंत्री एवं पार्टी के नेता इरफान अंसारी की छवि कथित तौर पर धूमिल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार को एक ‘पेन ड्राइव' दिया, जिसमें अंसारी का ‘‘मूल'' वीडियो होने का दावा किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने दावा किया कि भाजपा अंसारी की छवि धूमिल करने की कोशिश के तहत सोशल मीडिया पर वीडियो का ‘‘भ्रामक'' और ‘‘छेड़छाड़ किया गया'' संस्करण प्रसारित कर रही है। कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता ने कहा कि अंसारी लगातार भाजपा नेताओं के निशाने पर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अंसारी के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। चूंकि भाजपा जामताड़ा सीट पर पिछड़ रही है, इसलिए उसके नेता प्रासंगिक बने रहने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं।'' कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि वह भविष्य में इस तरह के दुष्प्रचार को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष बनी रहे।