Edited By Khushi, Updated: 06 Dec, 2023 05:23 PM

झारखंड के गढ़वा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां भंवर के हमले से बचने के लिए तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई।
गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां भंवर के हमले से बचने के लिए तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र के कुंदरहे गांव का है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को 50 वर्षीय कैलाश तिवारी अपने घर से बरडीहा बाजार जा रहे थे। इसी दौरान गोरेया देवस्थल के पास पीपल व वर के पुराने वृक्ष में रह रहे भंवरों के समूह ने उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद कैलाश तिवारी घबराकर टेढ़ा आहर में जमे पानी में कूद पड़े।
कैलाश तिवारी जब-जब पानी से अपना सिर बाहर निकालते तब-तब भंवरों का समूह उनके ऊपर छा जाता। इनसे बचने के लिए पानी में ही डूबे रहने से उनकी मौत हो गई। वहीं, सूचना पाकर पहुंचे बरडीहा बीडीओ विजय राम ने मृतक के आश्रितों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है।