लातेहार में माओवादियों के ठिकानों से पुलिस ने भारी संख्या में बरामद किए हथियार

Edited By Diksha kanojia, Updated: 01 Nov, 2022 11:49 AM

police recovered a large number of weapons from hideouts of maoists

पुलिस के मुताबिक, माओवादियों के बंकर से एक लाइट मशीन गन, एक इंसास और एक सेल्फ लोडिंग राइफल समेत 18 हथियारों के अलावा 200 से अधिक इम्प्रोवाइजड एक्सप्लोसिव डिवाइज (आईईडी) बरामद किए गए। यह हथियार पुलिस से लूटे गए थे। यह बंकर राजधानी रांची से करीब 180...

लातेहारः झारखंड के लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ इलाके में माओवादियों के ठिकाने से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, माओवादियों के बंकर से एक लाइट मशीन गन, एक इंसास और एक सेल्फ लोडिंग राइफल समेत 18 हथियारों के अलावा 200 से अधिक इम्प्रोवाइजड एक्सप्लोसिव डिवाइज (आईईडी) बरामद किए गए। यह हथियार पुलिस से लूटे गए थे। यह बंकर राजधानी रांची से करीब 180 किलोमीटर दूर हैं। पलामू रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजकुमार लाकड़ा ने कहा कि बूढ़ा पहाड़ इलाके में कोबरा बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस की ओर से 'ऑक्टोपस 20' नामक एक संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस इलाके को माओवादियों का गढ़ माना जाता है।

राजकुमार लाकड़ा ने कहा, “रविवार को अभियान के दौरान, हमने बूढ़ा पहाड़ इलाके में बंकरों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।” उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर से चट्टान पानी और जोक पानी पहाड़ी इलाके में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और यह इलाका अब माओवादियों से लगभग मुक्त हो चुका है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अभियान में पुलिस ने एलएमजी की चार मैगजीन, एक कार्बाइन, सात 303 राइफलें और उसकी 11 मैगजीन, नौ 315 राइफल, 876 गोलियां, 41 देशी ग्रेनेड और 213 आईईडी बरामद की हैं। पुलिस ने कहा कि सभी आईईडी नष्ट कर दिए गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!