Edited By Khushi, Updated: 02 Apr, 2023 02:06 PM

झारखंड में दुमका जिले के गोपीकान्दर थाना क्षेत्र के कारुडीह मोड़ के पास कोयला लदे हाईवा की चपेट में आने से घायल 2 लोगों की बीते शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
दुमका: झारखंड में दुमका जिले के गोपीकान्दर थाना क्षेत्र के कारुडीह मोड़ के पास कोयला लदे हाईवा की चपेट में आने से घायल 2 लोगों की बीते शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारूडीह मोड़ में कोयला लदा हाईवा की चपेट में आने से 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से राजकुमार देहरी (15) और जंयत देहरी (28) की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य 2 युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों ने शव को रखकर सड़क को किया जाम
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण और मृतक के परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर मृतकों के शव को रखकर दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर कारुडीह मोड़ पर जाम लगा कर आवागमन ठप कर दिया। मौके पर कोल कंपनी के सुपरवाइजर मनोज चांद, भाजपा नेता सत्य शिक्षानंद मुर्मू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नकुल साह, एलियन हांसदा एवं गोपीकान्दर पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आश्रित अपनी मांग पर डटे रहे। खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ है।