Edited By Khushi, Updated: 29 Jan, 2026 11:12 AM

Municipal Election 2026: झारखंड में शहरी राजनीति एक बार फिर गरमाने लगी है। 48 नगर निकायों के चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही शहरों और कस्बों में चुनावी हलचल तेज हो गई है।
Municipal Election 2026: झारखंड में शहरी राजनीति एक बार फिर गरमाने लगी है। 48 नगर निकायों के चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही शहरों और कस्बों में चुनावी हलचल तेज हो गई है।
उम्मीदवार अब खुलकर मैदान में उतर रहे हैं
झारखंड के 48 नगर निकायों के लिए आज, 29 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। पहले ही दिन से गलियों, मोहल्लों और चाय की दुकानों पर चुनाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। उम्मीदवार अब खुलकर मैदान में उतर रहे हैं और अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। नामांकन के पहले दिन इस बात पर सबकी नजर है कि कितने प्रत्याशी शुभ मुहूर्त में अपना पर्चा दाखिल करते हैं। कई पुराने दिग्गज नेताओं के साथ-साथ नए चेहरे भी समर्थकों की भीड़ के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंच सकते हैं। शहरों के विकास, साफ-सफाई, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और बुनियादी सुविधाएं अब चुनावी मुद्दों में सबसे आगे रहेंगी।
नामांकन की अंतिम तिथि 4 फरवरी है
हालांकि ये नगर निकाय चुनाव गैर-दलीय आधार पर हो रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दल पर्दे के पीछे सक्रिय हैं। बड़ी पार्टियां फिलहाल खुलकर सामने नहीं आ रही हैं, लेकिन अंदरखाने यह तय किया जा रहा है कि किस वार्ड में किस उम्मीदवार को समर्थन दिया जाए। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि कौन उम्मीदवार किस राजनीतिक खेमे से जुड़ा हुआ है। इस बार 48 शहरी निकायों के कुल 1087 वार्डों में मुकाबला काफी कड़ा रहने की उम्मीद है। नामांकन की अंतिम तिथि 4 फरवरी है, तब तक नामांकन केंद्रों पर काफी भीड़ रहने की संभावना है। मतदान 23 फरवरी को होगा, जबकि 27 फरवरी को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।