Edited By Khushi, Updated: 12 May, 2025 04:00 PM

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के डुमरी पथ पर जोड़ा पहाड़ी के पास का है। बताया जा रहा है कि आज यानी सोमवार को बारातियों से भरी गाड़ी शादी से लौट रही थी। इस दौरान ड्राइवर को झपकी लगने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाॅक्टरों ने 2 बारातियों को मृत घोषित कर दिया जबकि 4 अन्य का इलाज चल रहा है। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, ड्राइवर को झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ है।