कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाने के बाद पलटे समीर मोहंती, बोले- किसी ने उनके नाम से जारी किया है पत्र

Edited By Khushi, Updated: 16 Jun, 2024 03:04 PM

sameer mohanty turns back after making serious allegations

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती पूर्वी जमशेदपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अपने बयान से पलट गए हैं।

रांची: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती पूर्वी जमशेदपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह फर्जी मामला है, कोई उनके लेटर हेड का दुरुपयोग कर दरार पैदा करना चाहता है, इसकी जांच की जाएगी।

समीर मोहंती ने कहा कि उनकी घटक पार्टी कांग्रेस और उनकी पार्टी के बीच कोई विवाद पैदा करना चाहता है। हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो ऐसा कर रहा हो। इसलिए वह खुद इसकी जांच करवा रहे हैं, जिसके बाद वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी आगे बढ़ेंगे। वहीं इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने की साजिश रची जा रही है। वह इस मामले में उच्चाधिकारियों को स्पष्टीकरण देंगे।

जानकारी के मुताबिक समीर मोहंती ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा कि उन्होंने पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के तमाम बूथों के मैनेजमेंट की जवाबदेही कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को दी थी। उनको प्रति बूथ पर 6 हजार रुपये खर्च करने थे। समीर मोहंती ने पत्र में आगे लिखा है कि चुनावी रणनीति के तहत जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के तमाम बूथों के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी मैंने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को सौंपा और प्रति बूथ 6000 की दर से बूथ खर्च, कार्यक्रम और रैली के लिये उन्हें लगभग 25 लाख रुपये भी दिये। उनका कर्तव्य था कि वो गठबंधन धर्म का पालन करते हुए तमाम सहयोगी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए आगे बढ़ने पर उन्होंने झामुमो के कार्यकर्ताओं की सरासर अनदेखी की जिसके कारण बाद में असंतुष्ट झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच मुझे अतिरिक्त राशि का इंतजाम करना पड़ा।

समीर मोहंती ने पत्र में आगे लिखा कि मतदान के दिन सुबह-सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुझे बताया गया कि आनंद बिहारी दुबे ने बूथ-खर्च के मद में प्रति बूथ 6000 रुपये में से उनके द्वारा 2000 रुपये निकालकर प्रति बूथ केवल 4000 रुपये ही बांटे गये। इसमें भी अधिकतर बूथों में न ही रुपए दिए गए और न ही बूथ कमेटी को बैठाया गया, जो काफी दुःख का विषय है। चुनाव में जीत-हार अपनी जगह हैं, किसी विधानसभा से आगे या पीछे होना भी अलग बात है पर कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के जिलाध्यक्ष के पद पर होकर ऐसी ओछी हरकत करना पूरे संगठन को कलंकित करने जैसा है। वहीं, समीर मोहंती ने पार्टी से आनंद बिहारी पर गंभीर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!