Edited By Harman, Updated: 20 May, 2025 10:46 AM

झारखंड में कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में एक मकान से बैंककर्मी का शव बरामद किया गया है। विकास कुमार घर के बाथरूम में गिरे पड़े थे और उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया।
कोडरमा: झारखंड में कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में एक मकान से बैंककर्मी का शव बरामद किया गया है।
बेटी के साथ मायके गई हुई थीं पत्नी
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र में एक मकान से बैंककर्मी का शव बरामद किया गया है। बैंककर्मी विकास कुमार उक्त मकान में अपनी पत्नी एवं एक पुत्री के साथ रहते थे। उनकी पत्नी व पुत्री 5 दिनों पूर्व ही मायके गई हुई थी। इधर, सोमवार को जब बैंक के स्टाफ द्वारा लगातार कई बार विकास को फोन लगाया गया तो विकास द्वारा फोन रिसीव नहीं किए जाने के पश्चात एक बैंक कर्मी उनके घर पहुंच गए। यहां आकर जब उन्होंने विकास को आवाज लगाई तो उनके द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया। जिसपर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने इसकी सूचना बैंक के वरीय अधिकारियों को दी। जिसके पश्चात इसकी सूचना तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार को दी गई।
बाथरूम में मिला शव
तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि हमने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए एक मजिस्ट्रेट की मांग की। जिसके पश्चात मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उक्त आवास का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। अंदर देखा कि विकास कुमार अपने बाथरूम में गिरे पड़े थे और उनकी मौत हो चुकी थी। इसके पश्चात हमने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
बैंककर्मी विकास कुमार मूलत: बिहारशरीफ के थे निवासी
विकास के भाई सोनू कुमार ने बताया कि उनकी उनके भाई से आखिरी बार रविवार को अपराह्न करीब 3 बजे बात हुई थी। उसके बाद रात को 8 बजे जब उन्हें फोन किया तो उन्होंने नहीं उठाया। फिर सोमवार की सुबह भी उन्हें फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके पश्चात करीब 11 बजे हमें बैंक के कर्मियों द्वारा फोन कर झुमरीतिलैया बुलाया गया। पहुंचने पर पता चला कि उनकी मृत्य हो गई है। उन्होंने बताया कि इनके भाई को डायबिटीज, बीपी सहित कुछ अन्य बीमारियां भी थी जिसका इलाज चल रहा था। ज्ञात हो कि विकास मूलत: बिहारशरीफ के रहने वाले हैं। अभी 6 महीने पूर्व ही उन्होंने चंदवारा में बतौर कैशियर प्रभार ग्रहण किया था।