Edited By Nitika, Updated: 07 Dec, 2022 11:40 AM

झारखंड के रामगढ़ जिले में मांडू ब्लॉक के 40 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आधुनिकीकरण टाटा स्टील फाउण्डेशन करेगा।
रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिले में मांडू ब्लॉक के 40 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आधुनिकीकरण टाटा स्टील फाउण्डेशन करेगा। टाटा स्टील के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां उपायुक्त माधवी मिश्रा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में इस संबंध में एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
समझौते के अनुसार, टाटा स्टील फाउंडेशन मांडू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नया भवन, अस्पताल के शल्य चिकित्सा कक्ष एवं प्रसूति गृह को नए उपकरणों की आपूर्ति के अलावा रोगियों और उनके सहयोगियों के लिए प्रतीक्षालय भी बनाएगा।