Edited By Harman, Updated: 14 Dec, 2024 02:16 PM
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था की मौजूदा स्थिति किसी त्रासदी से कम नहीं...
रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था की मौजूदा स्थिति किसी त्रासदी से कम नहीं है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा पाकुड़ में 506 छात्रों के भविष्य की जिम्मेदारी एकमात्र शिक्षक के भरोसे है। यह हकीकत शिक्षा को प्राथमिकता देने का दावा करने वाली हेमंत सरकार की खोखली घोषणाओं की भी पोल खोल रहा है।
मरांडी ने आगे कहा कि राज्य में शिक्षकों की बहाली रोककर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हजारों बच्चों के सपनों का गला घोट रहे हैं। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उनका संवैधानिक हक और सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। राज्य सरकार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षक बहाली की पारदर्शी प्रक्रिया जल्दी शुरू करें।