Edited By Khushi, Updated: 10 Jan, 2026 05:52 PM
#Jharkhand #Ranchi #पेसा #बाबूलालमरांडी #हेमंतसोरेन #PunjabkesariJharkhand रांची: झारखंड में पेसा कानून को लेकर सियासत तेज हो गई है। बाबूलाल मरांडी ने पेसा कानून को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर फिर से हमला बोला है। मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने पेसा...
रांची: झारखंड में पेसा कानून को लेकर सियासत तेज हो गई है। बाबूलाल मरांडी ने पेसा कानून को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर फिर से हमला बोला है। मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने पेसा के मूल एक्ट से अलग नियमावली बनाकर आदिवासी समाज को ठगने का काम किया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह नियमावली संविधान और उनीस सौ छयानबे के पेसा अधिनियम की मूल भावना के खिलाफ है। मरांडी ने कहा कि झारखंड में पैंतीस अलग-अलग जनजातियां निवास करती हैं और हर जनजाति की अपनी अलग रूढ़िवादी परंपरा, आस्था और धार्मिक प्रथाएं हैं।