Edited By Khushi, Updated: 14 Oct, 2022 02:33 PM

गुमला: दुनिया में बेरोजगारी के चलते चोरी- चकारी इतनी बढ़ गई है कि दिनदहाड़े भी लुटेरे चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। ऐसा ही मामला झारखंड के गुमला जिले से आया है।
गुमला: दुनिया में बेरोजगारी के चलते चोरी- चकारी इतनी बढ़ गई है कि दिनदहाड़े भी लुटेरे चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। ऐसा ही मामला झारखंड के गुमला जिले से आया है। जहां दिनदहाड़े मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों ने स्कूटी सवार 2 व्यक्तियों को रोककर उनके साथ लूटपाट की और मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
घायल स्कूटी से पहुंचे चांदनी चौक
मामला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी बाबा धाम पुल के पास का है। यहां गुरुवार की सुबह करीब 8.30 बजे आयुर्वेद दवा कंपनी में काम करने वाले 2 व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान 2 मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने इनके साथ लूट की। साथ ही मारपीट भी की। दोनों घायल युवक जैसे-तैसे स्कूटी पर सवार होकर चांदनी चौक पहुंचे। जहां पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं, पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर इलाज कराया।
मोबाइल और पैसे दो, अन्यथा मार डालेंगे
इस मामले में घायल जाहिद हुसैन ने बताया कि वह अपने मित्र गुलाम रब्बानी लोहरदगा निवासी के साथ आयुर्वेद कंपनी में काम करता है। गुरुवार को लोहरदगा से महुआडांड़ स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच बाबा धाम पुल के समीप मोटरसाइकिल पर सवार 2 अपराधियों ने गाड़ी रुकवाई और मारपीट करने लगे। अपराधियों ने कहा कि मोबाइल और पैसे दो, अन्यथा मार डालेंगे और हथियार निकालने की बात भी कर रहा था। इस बीच हाथापाई भी हुई अपराधियों द्वारा 2 मोबाइल और मित्र का बैग जिसमें कुछ पैसे भी थे ,उसे लेकर अपराधी अपने मोटरसाईकल भाग निकले। वहीं, घायलों के बयान पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है।