आज से ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आगाज, रांची में लगाया जाएगा शिविर

Edited By Khushi, Updated: 30 Aug, 2024 12:34 PM

your plan your government your door  program starts from today

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के द्वार तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज यानी शुक्रवार को अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के चौथे चरण की शुरुआत करेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति...

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के द्वार तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज यानी शुक्रवार को अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के चौथे चरण की शुरुआत करेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।          

विभिन्न योजनाओं लिए आवेदन लिए जायेंगे
जानकारी के मुताबिक, आज से रांची के सभी प्रखंडों और नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में भी शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना व विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए भी आवेदन लिए जायेंगे। वहीं, ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम 15 सितंबर तक जारी रहेगा। वहीं, कल हेसल पंचायत, अनगड़ा, चतरा पंचायत, अनगड़ा, जामटोली पंचायत, बेड़ो, जरिया पंचायत, बेड़ो, हुमटा पंचायत, बुण्डू, छापर पंचायत, बुढ़मू, पतरातु पंचायत, चान्हो, बलसोकरा पंचायत, चान्हो, कुल्ली पंचायत, ईटकी, ईचापीड़ी पंचायत, कांके, पिठोरिया पंचायत, कांक, तुमांग पंचायत, खलारी, देवगांव पंचायत, लापुंग, करगे पंचायत, माण्डर, चेटे पंचायत, नगड़ी, नगड़ी पंचायत, नगड़ी, ईरबा पंचायत, ओरमांझी, करमा पंचायत, ओरमांझी, सताकी पंचायत, राहे, तारूप पंचायत, रातु, बंता उत्तरी, सिल्ली, बंताहजाम दक्षिणी, सिल्ली, गलउ पंचायत, सोनाहातु, जामुदाग पंचायत, सोनाहातु, मानकीडीह पंचायत, तमाड़ में शिविर लगेगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी साझा की है। सीएम हेमंत ने पोस्ट कर कहा, ‘‘आपकी सरकार आपको योजनाओं का लाभ देने के लिए चौथी बार आपके द्वार पहुंच रही है।’’ वहीं सोरेन ने सबसे पहले 15 नवंबर 2021 को पंचायत स्तर पर लाभार्थियों के लिए शिविर लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!