8 सितंबर को AJSU की झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा, प्रभात तारा मैदान में जुटेंगे राज्यभर के युवा

Edited By Khushi, Updated: 04 Sep, 2024 04:51 PM

youth from all over the state will gather at ajsu s jharkhand

युवा आजसू के प्रदेश संयोजक अमित कुमार ने कहा कि झारखंड में आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के नेतृत्व और राज्य के युवाओं के साथ से हम नए झारखंड का निर्माण करेंगे। पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा आजसू 8 सितंबर दिन रविवार...

रांची: युवा आजसू के प्रदेश संयोजक अमित कुमार ने कहा कि झारखंड में आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के नेतृत्व और राज्य के युवाओं के साथ से हम नए झारखंड का निर्माण करेंगे। पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा आजसू 8 सितंबर दिन रविवार को धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन करेगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में सरकार के क्रियाकलापों से प्रदेश भर के आक्रोशित युवा शामिल होंगे और सरकार की वादा खि़लाफियों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को सुनहरे भविष्य के झूठे सपने दिखाकर सत्ता हासिल की है। आज 5 साल बीत जाने के बाद भी युवाओं के हित के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। राज्य में लाखों सरकारी पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन सरकार ने इन्हें भरने पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं के अंदर आज सरकार के खिलाफ आक्रोश है। इस कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही है। युवा आजसू और अखिल झारखंड छात्र संघ के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं। कुमार ने बताया कि राज्य के बेरोजगार युवाओं का डेटा इकट्ठा करने के उद्देश्य से युवा आजसू द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे बायोडाटा संग्रह अभियान को युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आज भी यह अभियान राज्य के अलग- अलग शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर्स, हॉस्टल्स लॉज के साथ साथ घर घर तक चलाया गया। युवाओं के समर्थन का ही नतीजा है कि अभी तक एक लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं ने अपना डेटा ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से जमा कर दिया है।

कुमार ने कहा कि यह अभियान 7 सितंबर तक चलाया जाएगा। नि:संदेह तब तक यह आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा। 7 सितंबर तक जमा हुए बेरोजगार युवाओं के डेटा को हम 8 तारीख को होने वाले झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा में राज्य सरकार के समक्ष पेश करेंगे ताकि उन्हें यह समझ में आ पाए कि उन्होंने राज्य के युवाओं के भविष्य को किस तरह संकट में डाल दिया है। हमारे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ- साथ बॉयोडाटा एकत्रित करने के लिए क्षेत्र के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वैसे युवा जिन्होंने अभी तक अपना बॉयोडाटा सबमिट नहीं किया है उन सभी बेरोजगार युवाओं से आग्रह करते हैं कि इस अभियान से ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से जुड़ कर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज़ को बुलंद करें। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!