Edited By Ramanjot, Updated: 05 Dec, 2024 11:03 AM
Bihar News: दरअसल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को पटना सचिवालय गोलीकांड के शहीद राजेन्द्र सिंह की शताब्दी जयंती पर सारण जिला के सोनपुर स्थित उनके गांव जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और सभा को सम्बोधित करते हुए घोषणा की कि बलिदानी राजेंद्र सिंह...
Bihar News: बिहार सरकार शहीद राजेंद्र सिंह की याद में सोनपुर में स्टेडियम और पुस्तकालय बनवाएगी। राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम नया गांव रेलवे स्टेशन का नाम भी सेनानी राजेन्द्र सिंहके नाम में रखने की मांग करेंगे।
दरअसल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को पटना सचिवालय गोलीकांड के शहीद राजेन्द्र सिंह की शताब्दी जयंती पर सारण जिला के सोनपुर स्थित उनके गांव जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और सभा को सम्बोधित करते हुए घोषणा की कि बलिदानी राजेंद्र सिंह की स्मृति में स्टेडियम और पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा।
चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार रेल मंत्रालय से मांग करेगी कि नया गांव रेलवे स्टेशन का नाम भी सेनानी राजेन्द्र सिंह रेलवे स्टेशन किया जाए। उन्होंने कहा कि सन 1942 के स्वाधीनता आंदोलन के दौरान पटना सचिवालय पर तिरंगा फहराने के लिए जो युवा आगे बढे़ और जिन्हें रोकने के लिए ब्रिटिश सरकार की पुलिस ने गोली चलाई, उससे शहीद होने वालों में युवा राजेंद्र सिंह भी थे। उनके बलिदान से युवा पीढी को देशप्रेम की प्रेरणा मिलती रहेगी।