पटना में फेसबुक पर LIVE आकर युवक ने गंगा में लगाई छलांग, सुसाइड से पहले पिता-भाई और प्रेमिका को ठहराया जिम्मेदार

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Sep, 2024 01:13 PM

a young man jumped into the ganga after coming live on facebook in patna

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या करने से पहले अपने पिता, भाई और अपनी प्रेमिका को दोषी ठहराया है। वही, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश...

पटना(संजीव कुमार): बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या करने से पहले अपने पिता, भाई और अपनी प्रेमिका को दोषी ठहराया है। वही, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश कर रही है।  

आज भी चलाया जाएगा सर्च ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के पिरदमरिया घाट का है, जहां पर युवक ने फेसबुक लाइव आकर अपना दर्द बयान करते हुए गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक का नाम अमित यादव हटेला बताया जा रहा है। घटना बुधवार की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन एसडीआरएफ को सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि आज भी सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

PunjabKesari

पिता, भाई और गर्लफ्रेंड पर लगाए कई आरोप
वही, आत्महत्या करने से पहले फेसबुक लाइव पर युवक ने बताया कि संपत्ति विवाद में उसके पिता और भाई ने उसके साथ मारपीट की है, जिनको वो दोषी भी बताया है। साथ ही युवक ने अपनी प्रेमिका को भी दोषी बताया है। इधर, मालसलामी थाना के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और युवक के पिता बैजू प्रसाद यादव आत्महत्या की घटना को हादसा बता रहे है। उनका कहना है कि युवक गंगा नदी के बीच मे स्थित पेड़ पर चढ़कर फ़ोटो व वीडियो बना रहा था, जहां उसका पेड़ पर से पैर फिसल गया और वो गंगा नदी में गिरकर डूब गया।हालांकि, युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। अब देखना होगा कि पटना पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है?

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!