Edited By Ramanjot, Updated: 04 Jul, 2023 01:11 PM

सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि उनका सिर काट कर लाने वाले को 11 करोड़ रुपए इनाम देने का ऐलान किया गया है, जिसके बाद उन्होंने सरकार और गया के वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जातीय आधार बना कर और बड़े गैंग से...
Bihar News: बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। इतना ही नहीं, उनकी हत्या करने वाले को 11 करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है। मंत्री ने वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को पत्र लिखकर अपने मर्डर की आशंका जताते हुए मदद मांगी है । मंत्री के आवेदन पर गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि उनका सिर काट कर लाने वाले को 11 करोड़ रुपए इनाम देने का ऐलान किया गया है, जिसके बाद उन्होंने सरकार और गया के वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जातीय आधार बना कर और बड़े गैंग से मिलकर कुछ लोग बुरा अंजाम देना चाहते हैं। अपराधी चिन्हित हो चुके हैं। मंत्री ने कहा कि ऐसे रंगदार बिहार में बहुत आए और गए। ऐसे लोगों से सरकार निपट लेगी। इस बीच सहकारिता मंत्री के आवेदन पर पुलिस ने गया के रामपुर थाना में क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर पर FIR दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव एक अपराधी है। जो उसकी हत्या करेगा, उसे इनाम में 11 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इधर, गया एसएसपी आशीष भारती कहा कहना है कि इस मामले में रामपुर थाने में केस दर्ज कर ली गई है। आरोपी पटना के कंकड़बाग का रहने वाला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।