Bihar Top 10 News: आज पटना में होगी विपक्षी दलों की बैठक तो सुशील मोदी ने तेजस्वी पर बोला हमला

Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Jun, 2023 06:59 AM

bihar top 10 news

Bihar Top 10 News: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षों दलों को एकजुट करने में लगे हैं। इसे लेकर आज यानि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। वहीं, पूर्व...

Bihar Top 10 News: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षों दलों को एकजुट करने में लगे हैं। इसे लेकर आज यानि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। वहीं, पूर्व भाजपा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सीटों वाली पार्टी (BJP) को चुनौती दे रही है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

Bihar Politics: सुशील मोदी ने तेजस्वी पर बोला हमला
आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षों दलों को एकजुट करने में लगे हैं। इसे लेकर कल यानि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी जारी है। इस कड़ी में अब पूर्व भाजपा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बैठक को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। 

पटना बैठक से ‘मिशन 2024' का बिगुल फूंकेंगे विपक्षी दल
आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से बाहर करने के उद्देश्य से देश के प्रमुख विपक्षी दलों के शीर्ष नेता शुक्रवार को यहां मंथन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ एक मजबूत विपक्षी मोर्चा के गठन की रणनीति बनाएंगे। 

G20 Meeting: पटना में एल-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने जी 20 के श्रम भागीदारी समूह एल 20 के पटना में आयोजित दो-दिवसीय सम्मेलन का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। राज्यपाल ने सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘मुझे आप लोगों को बिहार में देखकर गर्व हो रहा है।

विपक्षी दलों की बैठक से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष बोले- चेहरे का मुद्दा महत्वपूर्ण नहीं
कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक से एक दिन पहले गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित करने का मुद्दा महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह जरूरी है कि विपक्षी पार्टियां जल्द एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करें और इसके आधार पर आगे बढ़ें। 

Opposition Unity: PK ने CM को बताया अंधों में काना राजा
बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को कांग्रेस, आप और टीएमसी सहित लगभग 20 विपक्षी दलों (Opposition Unity) के नेताओं की बैठक होने वाली है। इस बैठक को लेकर सियासी (Bihar Politics) बयानबाजी भी खूब हो रही है। इसी कड़ी में अब जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने विपक्ष की गोलबंदी पर बड़ा बयान दिया है।

विपक्षी एकता की बैठक से पहले विजय चौधरी का बड़ा बयान
बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होने वाली है। वहीं, बैठक से पहले बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। विजय चौधरी ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है कि पूरे देश के बड़े-बड़े महत्वपूर्ण नेता बिहार की धरती पटना में एक वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए बैठक कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2 दिनों तक पूरे देश की निगाह पटना पर टिकी रहेगी।

विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना में विपक्षी दलों की शुक्रवार को होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचीं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा पटना में हवाई अड्डे पर पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना सीधे उस गेस्ट हाउस चली गईं, जहां आमंत्रित नेताओं को ठहराया जा रहा है। 

जीतन राम मांझी ने की NDA में वापसी की घोषणा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की घोषणा की। 

Bihar Politics: विपक्षी एकता की बैठक से ठीक पहले पटना में पोस्टर वार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम में लगे हुए है। राजधानी पटना में आगामी 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक से ठीक पहले बिहार में जोरदार पोस्टर वॉर शुरू हो गया है।

मोदी ने विपक्षी एकता को बताया बरसाती मेंढकों को तौलने के समान
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली विपक्षी एकता को बरसती मेंढकों को तौलने के समान बताया और कहा कि एकता के नाम पर हर दल शर्तें थोप रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!