Edited By Ramanjot, Updated: 22 Jun, 2023 01:05 PM

Bihar Politics: सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सीटों वाली पार्टी (BJP) को चुनौती दे रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव का खाता तक नहीं खुला था। उन्होंने आगे कहा कि एक जमाना था जब बिहार में...
Bihar Politics: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षों दलों को एकजुट करने में लगे हैं। इसे लेकर कल यानि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी जारी है। इस कड़ी में अब पूर्व भाजपा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बैठक को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है।
"40 लोकसभा सीट PM मोदी को ही देगी जनता"
सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सीटों वाली पार्टी (BJP) को चुनौती दे रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव का खाता तक नहीं खुला था। उन्होंने आगे कहा कि एक जमाना था जब बिहार में लालू यादव ने 150 सीट जीती थीं। बाद में घटकर 22 पर पहुंच गए। अब लालू यादव में वोट ट्रांसफर करने और कैंपेन करने की क्षमता नहीं है। मोदी ने कहा कि जनता बिहार में 40 में से 40 लोकसभा सीट PM मोदी को ही देगी।
"डर के मारे एकजुट हो रहे ये लोग"
सुशील मोदी ने विपक्षी बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं परिवार को बचाने के लिए ये सम्मेलन हो रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता दल को एकजुट कहां कर पाए। आज कोई पार्टी विलय करने को तैयार नहीं है। डर के मारे ये लोग एकजुट हो रहे हैं। कांग्रेस-आरजेडी पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं। इन्हें डर है कि नरेंद्र मोदी इन्हें छोड़ेंगे नहीं।
बैठक से पहले बिहार में जोरदार पोस्टर वॉर शुरू
बता दें कि विपक्षी पार्टियों की बैठक के एक दिन पहले ही बिहार में जोरदार पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। एक ओर जहां विपक्षी नेताओं के स्वागत के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए पोस्टर से पटना को पाट दिया है। भाजपा की ओर से कई तरह की पोस्टर लगाए गए हैं।