Bihar Top 10 News: महिला आरक्षण बिल को लेकर बिहार की राजनीति गर्म तो CBI द्वारा जारी समन पर तेजस्वी यादव का बयान

Edited By Khushi, Updated: 23 Sep, 2023 07:38 PM

bihar top 10 news cm laid the foundation stone

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से राज्य के विभिन्न शहरों में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, शवदाह गृह, पेय जलापूर्ति की 2355.96 करोड़ की लागत से कुल 55 योजनाओं का शिलान्यास किया।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से राज्य के विभिन्न शहरों में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, शवदाह गृह, पेय जलापूर्ति की 2355.96 करोड़ की लागत से कुल 55 योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं, दूसरी ओर देश की राजनीति इन दिनों महिला आरक्षण से संबंधित नारी शक्ति वंदन विधेयक के पारित होने को लेकर श्रेय लिए जाने के लिए गरमाई हुई है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

CBI द्वारा जारी समन पर बोले तेजस्वी यादव- यह कोई नई बात नहीं है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर से राज्य के विभिन्न शहरों में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, शवदाह गृह, पेय जलापूर्ति की 2355.96 करोड़ की लागत से कुल 55 योजनाओं का शिलान्यास किया।

महिला आरक्षण बिल को लेकर बिहार की राजनीति गर्म, JDU ने लोकसभा चुनाव से पहले ही विधेयक को लागू करने की रखी मांग
 देश की राजनीति इन दिनों महिला आरक्षण से संबंधित नारी शक्ति वंदन विधेयक के पारित होने को लेकर श्रेय लिए जाने के लिए गरमाई हुई है।

CM नीतीश ने सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार की योजना का किया शिलान्यास, लोगों को मिलेगी आवागमन की बेहतर सुविधा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सात निश्चय -2 के तहत पटना शहर के सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार की योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। शिलान्यास करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने सैदपुर नाला का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

CM नीतीश ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से 2,355.96 करोड़ रुपए लागत की 55 योजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्मार्ट सिटी बिल्डिंग के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कुल 2,355.96 करोड़ रुपए लागत की कुल 55 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया

राष्ट्रकवि स्व. रामधारी सिंह 'दिनकर' की जयंती पर राजकीय समारोह आयोजित, CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रकवि स्व. रामधारी सिंह 'दिनकर' जी की जयंती के अवसर पर दिनकर चौक पर आयोजित राजकीय समारोह में राष्ट्रकवि स्व. रामधारी सिंह 'दिनकर' जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

पूर्णिया में पूर्व सरपंच पति के घर में चल रही थी मिनीगन फैक्ट्री, हथियार बनाने वाली मशीन के साथ एक गिरफ्तार
 बिहार की पूर्णिया जिला पुलिस ने जानकीनगर थाना क्षेत्र के चकमका गांव में एक मकान में की गई छापेमारी में मिनीगन फैक्ट्री का उछ्वेदन कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इस मिनी गन फैक्ट्री को पूर्व सरपंच पति चला रहे थे।

नालंदा के पूर्व सांसद विजय कुमार यादव के निधन पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा के पूर्व सांसद विजय कुमार यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. विजय कुमार यादव एक राजनेता एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

Araria News: जमीन की अवैध जमाबंदी कराने के आरोप में सिकटी अंचल का कर्मचारी निलंबित
बिहार में अररिया जिले के सिकटी अंचल के हलका कर्मचारी को कीमती जमीन की गैर कानूनी तरीके से जमाबंदी कराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत
बिहार के नालंदा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां दो मंजिला मकान का छज्जा गिरने से दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चावल गबन मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, कैमूर के बेबीलोन राइस मिल से उड़ीसा जा रहे ट्रक को किया था गायब
बिहार की कैमूर जिला पुलिस ने कुदरा थाना क्षेत्र से ट्रक चालक के 40 टन चावल के गबन मामले का उछ्वेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान मौके से दो मोबाइल फोन और 38 क्विंटल चावल बरामद किया गया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!